Korba Breaking: दीपका थाना में पदस्थ ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे सस्पेंड..SP ने जारी किया आदेश…

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
कोरबा, 19 सितंबर 2024। दीपका थाना में पदस्थ ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि आवेदक अर्जुन दास कुलदीप पिता स्व० पुरूषोत्तम दास कुलदीप, निवासी खुसरूडीह विजय नगर, थाना दीपका, कोरबा की ओर से एक शिकायत पत्र कार्यालय को प्रस्तुत किया गया। अपने शिकायत पत्र में प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में थाना दीपका के पुलिस परमेश्वर राठौर एवं प्रभारी द्वारा उसके लड़के को थाना दीपका बुलाकर दो लाख चालीस हजार रूपये लिये जाने का तथ्य उल्लेखित किया गया था। शिकायत पत्र की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए शिकायत पत्र की जांच नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से कराई गई। अपने जांच प्रतिवेदन में थाना दीपका का फुटेज दिनांक 02.09.2024 का सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर सउनि परमेश्वर राठौर, प्र.आर. योगेश रात्रे एवं सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध लगना लेख किया गया है।

 

 

अतः पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिये सउनि परमेश्वर राठौर एवं प्र. आर. 845 योगेश रात्रे थाना दीपका, कोरबा को आज दिनांक 18.09.2024 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्राप्त होंगे।

Share
पढ़ें   भेंट मुलाकात : CM कल गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी और जेवरतला में आम जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात, गुण्डरदेही नगर में रोड-शो और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से करेंगे भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *