29 Apr 2025, Tue
Breaking

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम छरछेद की घटना में पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की, परिवारजनों से बातचीत कर बंधाया ढाढस

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम छरछेद में हुए जघन्य हत्याकांड पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शाम वीडियो कालिंग के जरिए घटना में मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट एवं माता मोंगरा बाई केंवट से बातचीत की और ढाढस बंधाते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरी संवेदनाएं आपके साथ है। इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

 

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले के चौकी प्रभारी पर नशे के सौदागरों को सरंक्षण देने का आरोप : वनांचल क्षेत्र के सरपंचों ने सौंपा संसदीय सचिव को ज्ञापन, बया चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय बोले : "तुरंत कार्रवाई करेंगे, दोषियों को मेरे विधानसभा क्षेत्र में बख्शा नहीं जाएगा"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed