12 May 2025, Mon 1:53:08 PM
Breaking

Ind Vs Ban : बांग्लादेश की हार लगभग तय; ऋषभ पंत और गिल ने 2 घंटे में कर दिया इंतजाम, टीम इंडिया ने दिया 514 का टारगेट

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 21 सितंबर 2024

भारत और बांग्‍लादेश के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का बल्‍ला जमकर गरजा। भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। करीब 2 साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत ने बेखौफ बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्‍के लगाए।

 

124 गेंदों में पूरा किया शतक

  1. पंत ने 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया तो पूरा मैदान उनके सम्‍मान में खड़ा हो गया
  2. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी पंत को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यह पंत के टेस्‍ट करियर का छठा शतक है
  3. पंत ने इस शतक को पूरा करने के लिए 11 चौके और 4 छक्‍के लगाए
  4. इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट करीब 80 की रही। यह पंत के टेस्‍ट करियर का छठा शतक है
  5. इसके साथ ही उन्‍होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी भी कर ली है
  6. पूर्व भारतीय कप्‍तान धोनी ने भी अपने टेस्‍ट करियर में 6 शतक लगाए थे।

पंत ने खेली 109 रन की पारी

ऋषभ पंत ने 85.16 की स्‍ट्राइक रेट से 128 गेंदों पर 109 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 13 चौके और 4 हवाई छक्‍के ठोके। मेहदी हसन मिराज ने उन्‍हें कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 217 गेंदों पर 167 रन की पार्टनरशिप हुई। पहली पारी में पंत ने 6 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।

Share
पढ़ें   हिन्दु नेताओं के आगमन पर हुई जमकर आतिशबाजी, जय जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा कांकेर, रतन यादव ने कहा - 'ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार बजरंगी भाई'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed