ये क्या! अब रायपुर में पत्रकार उठायेंगे हथियार..लगाएंगे निशाना, बाकायदा मिलेगा इनाम, पढ़ें पूरी ख़बर

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ में अब पत्रकार राइफल, पिस्टल जैसे हथियार उठाते नजर आएंगे। ये ख़बर जानकर आपको अजीब लग रहा होगा। लेकिन यह खबर सच है।

 

 

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सेल्फ प्रोटक्शन इनीशिएटिव चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप रायपुर पुलिस के साथ रायपुर प्रेस क्लब आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता में एकलव्य शूटिंग रेंज पुलिस लाइन में विभिन्न प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसके लिए 13 बिंदुओं का नियम भी बनाया गया है।

आयोजन समिति से जुड़े वैभव मिश्रा बताते हैं कि इस आयोजन के आयोजक रायपुर पुलिस, रायपुर प्रेस क्लब और जनसंपर्क संचालनालय है। जो छत्तीसगढ़ के सक्रिय पत्रकारों को पार्टिसिपेट करने का अवसर देगा। इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी में महिला और पुरुष पत्रकार हिस्सा लेंगे। जिसमें राइफल, पिस्टल आदि के जरिए शूट करने की प्रतियोगिता होगी। इसमें विभिन्न बिंदुओं में नियम तैयार किए गए हैं। बाकायदा इसकी प्रैक्टिस भी 4 अक्टूबर को कराई जाएगी, उसके बाद 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक पत्रकार इस दौरान इस कंपीटिशन में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

मिलेगा ईनाम

इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करने वाले प्रतिभागी को 50000₹ की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी प्रत्येक कैटेगरी के दौरान प्रदान किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसके फार्म रायपुर प्रेस क्लब में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जहां से पत्रकार फॉर्म लेकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM विजय शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से की सौजन्य भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *