28 May 2025, Wed 9:57:10 AM
Breaking

CG के बिलासपुर में 24 कैरेट होटल के पास युवक पर चाकू से जानलेवा हमला : युवक की अंतड़ी आई बाहर, गंभीर हालत में सिम्स रेफर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 22 सितंबर 2024

बिलासपुर की न्यायधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। कोटा क्षेत्र के 24 कैरेट होटल के पास एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे सिम्स (संजय गांधी मेडिकल कॉलेज) रिफर कर दिया गया।

हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन कोटा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश या किसी विवाद के चलते यह हमला हुआ हो सकता है।

Share
पढ़ें   बजट से ठीक पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, सस्ते होंगे सभी तरह के स्मार्टफोन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed