9 May 2025, Fri 7:34:41 AM
Breaking

सुकमा जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : चिंतावागू नदी किनारे 2 नक्सलियों की मौत, भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामाग्री बरामद

प्रमोद मिश्रा
सुकमा, 24 सितंबर 2024

सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में चिंतावागू नदी किनारे हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कम से कम 2 नक्सली मारे गए हैं। विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ 23 सितंबर को जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई।

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के जगरगुण्डा एरिया कमेटी और पीएलजीएल बटालियन के सदस्यों के साथ रात्रि से सुबह तक संघर्ष जारी रहा। हालांकि, चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता और नक्सलियों की लगातार फायरिंग के कारण वे अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल हो गए।

 

मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने घटना स्थल पर भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामाग्री बरामद की है। फिलहाल, सुरक्षा बलों की गस्त पार्टी सुरक्षित वापस कैम्प लौट आई है।

Share
पढ़ें   2621 बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों की बहाली पर बड़ा फैसला: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले शिक्षक प्रतिनिधि, अब विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के रूप में होगी समायोजन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed