15 May 2025, Thu 9:30:30 PM
Breaking

CG में बेटे ने बाप को मारा : शराबी बेटे से पिता ने की शराब की मांग, गुस्से में शराबी बेटे ने बाप को उतार दिया मौत के घाट

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 14 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब ने एक व्यक्ति की जान ले ली है । दो दिन पहले ही जांजगीर जिले में एक व्यक्ति की जान भी शराब के चलते गई थी । दरअसल, रायगढ़ में शराबी बेटे ने अपने पिता की लकड़ी के पाटे से पीट पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद मृतक के बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कापू थाना के ग्राम पखनाकोट गंजहापारा की है। 12 फरवरी शनिवार की रात मुन्ना किस्पोट्टा 41 वर्ष अपने घर मे बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान पिता शनिराम किस्पोट्टा भी पहुंच गया। बेटे को शराब पीता देख वो भी शराब की मांग करने लगा।

 

शराब नहीं देने पर गुस्साएं शनिराम किस्पोट्टा ने विवाद करना शुरू कर दिया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, लकड़ी की पाटी से मुन्ना ने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद मृतक की बेटी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share
पढ़ें   भिलाई में बिटकॉइन के नाम पर 36 लाख की ठगी: नागपुर के GST अफसर के बेटे ने सीनियर को बनाया शिकार, दुर्ग पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

You Missed