26 Apr 2025, Sat 1:46:11 PM
Breaking

बचपन में जिन्होंने दी शिक्षा, उनसे मिल भावुक हुए CM : अपने स्कूल के शिक्षक से CM ने लिया आशीर्वाद, शिक्षक ने की CM की तारीफ

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बचपन के स्कूली शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और अपने शिक्षक का चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूजनों का ही आशीर्वाद है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूँ, ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शिक्षक से फिर से आशीर्वाद मांगा और उनके शिक्षक ने भी पूरे दिल से आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री साय को स्कूल पढ़ाने वाले 94 वर्षीय शिक्षक राजेश्वर पाठक ने बताया कि जब वे लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में पढ़ाया करते थे तब मुख्यमंत्री साय छात्र हुआ करते थे। वे बचपन से ही बहुत प्रतिभावान, आज्ञाकारी और विनम्र स्वभाव के थे। सौम्यता और सरलता उनकी विशिष्ट पहचान थी। जब वे सांसद थे तब भी और मुख्यमंत्री बनने के बाद, जब भी वे मिले तो उनमें वही विनम्रता और वही सम्मान का भाव दिखा, जो अद्भुत है।

 

Share
पढ़ें   नए आयाम गढ़ता 'हमर अस्पताल' : स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम प्रदान कर रहा 'हमर अस्पताल', स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के सपने को पूरा करता 'हमर अस्पताल', पढ़िये अस्पताल से जुड़ी उपलब्धियां

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed