14 May 2025, Wed 2:35:56 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 27 सितंबर की हड़ताल का समर्थन, अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली बोले : “कलम बंद – काम बंद हड़ताल को हमारा पूर्ण समर्थन”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 26 सितंबर

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों की मांगों को पूर्ण करने हेतु 27 सितंबर 2024 को कलम बंद – काम बंद हड़ताल का जनसंपर्क अधिकारी संघ समर्थन करता है।

 

उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खाते में समायोजन करने, 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने के मांगों को लेकर 27 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जा रहा है। यह सभी शासकीय सेवकों के हित में फेडरेशन का सराहनीय निर्णय है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ दिनांक 27 सितम्बर 2024 को घोषित कलम बंद-काम बंद हड़ताल को कर्मचारी-अधिकारी हित में जायज मानते हुए उक्त हड़ताल का पूर्ण समर्थन करता है।

Share
पढ़ें   इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आज होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

 

 

 

 

 

You Missed