10 Apr 2025, Thu
Breaking

ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की कर रहे समीक्षा, नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजिटल नवाचारों पर हो रही है चर्चा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 सितंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग की योजनाओं और विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इसके साथ ही, नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे डिजिटल नवाचारों पर भी चर्चा की जा रही है।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, आयुक्त भू अभिलेख रमेश शर्मा, और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद व राहुल भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में विभागीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के उपायों पर विचार-विमर्श जारी है।

Share
पढ़ें   न्यायधानी : अरपा के निर्माणाधीन बैराजों का निरिक्षण करने पहुँचे मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक शैलेश पांडेय ने दी विकास कार्यों की जानकारी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed