24 Apr 2025, Thu 9:07:16 AM
Breaking

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई विष्णुदेव साय सरकार की पीठ : नक्सलियों के विरुद्ध बेहतर कार्य की सराहना की, CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा बैठक में मौजूद

प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल मोर्चे पर किए जा रहे कार्यों की खुलकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर रही है, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का नया अभियान चलाया है और कई गांवों में पहली बार चुनाव में मतदान हुआ है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ डिफेंसिव नीति को बदलते हुए आक्रामक नीति अपनाई है, जिससे ऑपरेशनों में सफलता मिल रही है।

 

केंद्रीय गृहमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जो नक्सलवाद के खात्मे में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंची है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शांति और स्थायित्व की उम्मीद बढ़ी है।

शाह की इस सराहना से नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को और मजबूती मिली है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने वेब सीरीज 'ग्राम-चिकित्सालय' के मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप : प्रसिद्ध वेब सीरीज-'पंचायत' की टीम को भाया छत्तीसगढ़, राजनांदगांव में अगला प्रोजेक्ट करेंगे शूट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed