15 May 2025, Thu 4:38:03 AM
Breaking

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिला के लटोरी में नवीन तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ : नागरिकों को राजस्व संबंधी मामलों में सुविधा और विकास की गति बढ़ाने का किया आश्वासन

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अक्टूबर 2024

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिला के लटोरी में नवीन तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही क्षेत्र के निवासियों को आज एक बड़ी सौगात नवीन तहसील कार्यालय के रूप में मिली है, जिससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत के लोग राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि लटोरी में तहसील कार्यालय खुल जाने से आम नागरिकों को अब राजस्व संबंधी कामकाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इससे राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में गति आएगी। साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होंगी और विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।

 

गौरतलब है कि सूरजपुर जिला के नवीन तहसील कार्यालय का निर्माण लटोरी के नवापारा में 71.12 लाख की लागत से किया गया है। तहसील कार्यालय के निर्माण से आस-पास के 64 ग्रामों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   बस्तर ब्रेकिंग: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 8 नक्सली मारे गए, कर्रेरगुट्टा ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed