रतन टाटा का निधन : 86 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस, 2 दिन पहले बोले थे: “मैं ठीक हूं, चिंता की बात नहीं”

Exclusive Latest TRENDING बड़ी ख़बर

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंबई, 10 अक्टूबर 2024

बुधवार को भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। बुधवार की शाम को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी।

 

 

 

इससे पहले सोमवार को भी रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, लेकिन रतन टाटा ने कुछ देर बार ही खुद इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने जनता और मीडिया से गलत सूचना फैलाने से दूरी बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को अफवाह बताते हुए 86 वर्षीय टाटा ने कहा था कि यह दावे निराधार हैं।

Share
पढ़ें   माना स्थित चौथी बटालियन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, गृहमंत्री ने कहा - 'अदम्य साहस, वीरता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है सुरक्षा बलों के जवान'