बिपत सारथी
पेंड्रा, 10 अक्टूबर 2024
पेंड्रा क्षेत्र में आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इस कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, और राहगीर सड़क पर वाहन की लाइट जलाकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है, और आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
कोहरे की इस स्थिति से किसानों की फसल पर बुरा असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है, जिससे उनकी चिंता भी बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है, जिससे किसानों के सामने और चुनौतियाँ खड़ी हो सकती हैं।