6 Apr 2025, Sun 9:45:54 AM
Breaking

पेंड्रा में घने कोहरे से विजिबिलिटी कम : वाहनों की रफ्तार धीमी, किसानों की फसल पर मंडराया नुकसान का खतरा, बारिश की संभावना

बिपत सारथी
पेंड्रा, 10 अक्टूबर 2024

पेंड्रा क्षेत्र में आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इस कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, और राहगीर सड़क पर वाहन की लाइट जलाकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है, और आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

 

कोहरे की इस स्थिति से किसानों की फसल पर बुरा असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है, जिससे उनकी चिंता भी बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है, जिससे किसानों के सामने और चुनौतियाँ खड़ी हो सकती हैं।

Share
पढ़ें   खैरागढ़ उपचुनाव : संचार विभाग के प्रमुख ने बोला बीजेपी पर हमला, सुशील आनंद शुक्ला बोले : "भूपेश सरकार के काम से बीजेपी मुद्दाविहीन, देवव्रत जी होते, तो कांग्रेस के लिए काम करते"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed