24 Apr 2025, Thu 10:36:57 AM
Breaking

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा के तेलासी धाम में गुरु दर्शन मेले में की शिरकत : बाबा गुरु घासीदास की कर्मभूमि पर सीसी सड़क, जलाशय सौंदर्यकरण और छात्रावास समेत कई विकास कार्यों की घोषणा..

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 12 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तेलासी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेले में शामिल हुए। यह स्थल बाबा गुरु घासीदास की कर्मभूमि और सतनामी पंथ के संत अमरदास की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध है।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

– तेलासी मेन रोड से मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण
– गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यकरण
– 50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास की स्थापना
– तेलासी बाड़ा विकास के लिए 3.18 करोड़ रुपये के कार्य की पुनः स्वीकृति
– गैतरा रोड से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा

इन विकास कार्यों से तेलासी धाम और आसपास के क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का सुधार होगा और क्षेत्रवासियों को सुविधाएं मिलेंगी।

Share
पढ़ें   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, लोकसभा चुनाव का रोड मैप करेंगे तैयार, इन संभागों पर रहेगी नजर

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed