25 Apr 2025, Fri 8:57:51 AM
Breaking

CG में न्यायधानी के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में ई-रिक्शा चालक की खून से लथपथ लाश बरामद : सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 15 अक्टूबर 2024

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में ई- रिक्शा चालक की रक्तरंजित लाश मिली है. मृतक के सिर पर पत्थर मारा गया था. मृतक रात में ई- रिक्शा चलाने निकला था, और सुबह उसकी रक्तरंजित लाश मिली है. घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है

 

लिंगियाडीह राजकिशोर नगर निवासी सत्यनारायण यादव किराए के मकान में घर से अलग अकेले रहता था. वह ई-रिक्शा चलाता था. मंगलवार की सुबह चिंगराजपारा के अमरैया चौक स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंदर बाथरूम में उसकी खून से सनी लाश पड़ी थी.

सुबह स्कूल खुलने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से युवक की पहचान ई-रिक्शा चालक के रूप में की, जिसके बाद उसके परिजन को बुलाया गया.

Share
पढ़ें   दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रुकवाया काफिला, घायल ड्राइवर को समुचित व्यवस्था कर पहुंचाया अस्पताल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed