प्रमोद मिश्रा
रायगढ़, 16 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बिलासपुर से आई टीम ने मंगलवार की शाम किरोड़ीमल नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ रामायण पांडेय को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था, जिसमें 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे और शेष रकम लेते समय उन्हें पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, आजाद चौक, किरोड़ीमल के निवासी वरुण सिंह ने ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। वरुण ने बताया कि अपनी कंपनी **एमएस भवानी ट्रेडर्स** के लाइसेंस के लिए उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन लाइसेंस देने के बदले प्रभारी सीएमओ रामायण पांडेय ने 20 हजार रुपये की मांग की। वरुण सिंह रिश्वत देने के बजाय, आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जांच के दौरान यह सामने आया कि रामायण पांडेय ने वरुण सिंह से पहले ही 10 हजार रुपये ले लिए थे। आज शाम एसीबी ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को शेष 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने नगर पंचायत के भ्रष्टाचार पर एक और गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है, जबकि प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है।