निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर दक्षिण में उपचुनाव की घोषणा की : 2.70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान; 253 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आदर्श आचार सहिंता लागू

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अक्टूबर 2024

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो केवल इस विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहेगी। मतदान केन्द्रों में उचित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और कानून व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

 

 

 

निर्वाचक नामावली में 1 अक्टूबर 2024 को अर्हता तिथि रखी गई है, जिसके अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। कुल मतदाता संख्या 2,70,936 है, जिसमें 1,33,713 पुरुष, 1,37,171 महिलाएं और 52 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 253 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विशेष केंद्र जैसे संगवारी, आदर्श, दिव्यांग और युवा संचालित मतदान केंद्र होंगे।

85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, 40% या अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता, और COVID-19 संक्रमित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध होगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा और आचार संहिता का पालन अनिवार्य रहेगा।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण : राज्य के 5 लाख 11 हजार परिवारों के आवास का सपना हुआ पूरा, 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को मिली खुशियों की चाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *