प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार/रायपुर, 16 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कसडोल थाना अंतर्गत गांव खर्वे के रहने वाले युवक से रायपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता और उसके भाई ने 40 लाख रुपए की ठगी की है । मामले में ओम सोसायटी, सुंदरनगर रायपुर में रहने वाले राज गायकवाड़ और कृष्णा राव गायकवाड़ को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
राज गायकवाड़ जिला युवा कांग्रेस का महासचिव बताया जा रहा है । राज गायकवाड़ ने अपने सगे भाई कृष्णा राव गायकवाड़ के साथ मिलकर अपनी पहचान बड़े नेताओं से बताकर युवक से 40 लाख रुपए की ठगी की है, जिसमें से 10 लाख रुपए नगद कैश के रूप में और 30 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लिया है ।
पूरा मामला जून 2023 का है, जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव थे । आरोपी राज गायकवाड़ की कई सारी तस्वीरें तत्कालीन मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट है ।
पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।