रानू साहू को ED ने लिया रिमांड पर : निलंबित IAS रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ED ने लिया रिमांड पर, बढ़ सकती है मुश्किलें

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 अक्टूबर 2024

कोयला घोटाले में पहले से जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें और बढ़ गई है। अब उन्हें डीएमएफ (जिला खनिज निधि मद) घोटाले में भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने गुरुवार को रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर भेजने का निर्णय सुनाया। ईडी को हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे पूछताछ की अनुमति दी गई है।

 

 

 

CG में ED की बड़ी कार्रवाई : DMF घोटाले में कोरबा की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर हुई गिरफ्तार, निलंबित IAS रानू साहू के साथ मिलकर करोड़ों की गड़बड़ी का लगा है आरोप

CG में ED की बड़ी कार्रवाई : DMF घोटाले में कोरबा की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर हुई गिरफ्तार, निलंबित IAS रानू साहू के साथ मिलकर करोड़ों की गड़बड़ी का लगा है आरोप

इसके अलावा, कोर्ट ने रानू साहू के स्वजनों को एक दिन छोड़कर उनसे मिलने की अनुमति भी दी है। बतादें कि रानू साहू को बुधवार को जेल से अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि रानू साहू को हाइपर टेंशन की समस्या हुई, जिसके चलते उनकी पेशी स्थगित कर दी गई। उनकी गिरफ्तारी गुरुवार तक टल गई थी, लेकिन गुरुवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

Share
पढ़ें   रायपुर से हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : इंडिगो ने शुरू की हैदराबाद के लिए नई दैनिक उड़ान, अब तीन फ्लाइट्स का विकल्प उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *