प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 अक्टूबर 2024
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृह विभाग की अहम बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने दो काबिल पुलिस अधीक्षकों को बड़े जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दोनों अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर के मामलों में विशेष रूप से दक्ष माना जाता है और अक्सर संवेदनशील जिलों में उनकी पोस्टिंग की जाती है।
इसी क्रम में सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को भी बदले जाने की चर्चा है। हाल ही में सूरजपुर में एक हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद वहां के एसपी के स्थानांतरण की संभावना प्रबल हो गई है।