CM विष्णु देव साय आज लेंगे गृह विभाग की महत्वपूर्ण बैठक: कई जिलों के एसपी के तबादले की तैयारी, सूरजपुर हत्याकांड के बाद वहां के पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की अटकलें तेज, राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने अधिकारियों को मिल सकता है बड़ा जिला..

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 अक्टूबर 2024

आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृह विभाग की अहम बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने दो काबिल पुलिस अधीक्षकों को बड़े जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दोनों अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर के मामलों में विशेष रूप से दक्ष माना जाता है और अक्सर संवेदनशील जिलों में उनकी पोस्टिंग की जाती है।

 

 

 

इसी क्रम में सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को भी बदले जाने की चर्चा है। हाल ही में सूरजपुर में एक हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के बाद वहां के एसपी के स्थानांतरण की संभावना प्रबल हो गई है।

Share
पढ़ें   केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *