मारुति महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, पांच दिनों तक चलेगा मारुति महायज्ञ

Exclusive Latest रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 फरवरी 2021

पांच दिनों तक चलने वाले मारुति महायज्ञ की शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई । राटाकाट,पारागांव के मध्य श्यामघट जहां सालों से प्राचीन शिवलिंग राज राजेश्वर महादेव विराजमान है । उस प्रसिद्ध स्थान में महानदी के तट पर सनातन धर्म सेवा समिति महासमुंद एवं ग्राम राटाकाट एवं पारागांव के आमजन मानस एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं सौजन्य से श्यामघट में भव्य पांच दिवसी मारुति महायज्ञ का प्रारम्भ किया गया । प्रथम दिवस रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया,जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन एवं वरिष्ठजन महिलाएं बहने व युवा साथी तथा पूरे ग्रामवासिय उपस्थित रहे और कलश यात्रा शास्त्र अनुसार पूरे विधि पूर्वक ग्राम के अंतिम छोर में महानदी के तट पर गंगा मैया की पूजा अर्चना कर यज्ञ हेतु जल उठाकर धूमधाम से बाजेगाजे के साथ यह कलश यात्रा पूरे ग्राम के गलियों में घुमाया गया और इस बीच सभी भक्तजनों में ग्रामवाशियों में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा ।

 

 

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ग्रामवाशियों द्वारा यज्ञ रूपी पूजा पर्व मनाया जा रहा है और साथ ही साथ जय श्री राम और जय हनुमान का नारा पूरे ग्राम में गूंज रहा था और भगवा ध्वज लोगो के हाथों में शुशोभित हो रहा था । आये श्रद्धालुओं ने पिला साड़ी और धोती धारण किया था । यह भव्य कलश यात्रा ग्राम को फेरा करते हुए श्यामघट पहुँचा । जहां प्राचीन शिवलिंग राज राजेश्वर महादेव जी का भव्य आरती किया गया तथा कलश स्थापना हेतु कलश पूजा किया गया ।

पढ़ें   राज्य शूटिंग प्रतियोगिता : 23वें राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, प्रदेश भर से आए निशानेबाज आजमाएंगे अपना भाग्य

यज्ञ स्थल में मुख्य जजमान द्वारा वेद के मंत्रों का उच्चारण करते हुए मारुति महायज्ञ का प्रथम दिवस पूर्ण हुवा यज्ञ पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।इसके बाद दूसरे दिन भोजन भंडारा वितरण किया गया ।इस मारुति महायज्ञ के प्रथम दिवस वहा ग्राम वासियो द्वारा बड़े ही धूमधाम कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।

कार्यक्रम के सौजन्य सनातन धर्म सेवा समिति महासमुंद के सभी पदाधिकारिय गण सदस्य गण व ग्राम राटाकाट व पारागांव के सरपंच ,पंच ,व वरिष्ठ जन सभी ग्रामवासियो के सानिध्य से सम्पन्न हुआ ।  मारुति महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिवसीय रखा गया है । जिसमे सभी जिला अभी ग्राम,नगर पंचायत सभी हनुमंत लला के भक्त जनों की उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में पहँचे इस हेतु ग्रामवासियों पदाधिकारीगण सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आग्रह किया गया । यह सभी जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र यादव व डोमार पटेल ने दी ।

Share