छत्तीसगढ़ : महज 20 हज़ार रुपये के लिए दोस्त ने ले डाली दोस्त की जान, अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रची 20 वर्षीय दोस्त की मर्डर की प्लानिंग

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 फरवरी 2021

रायपुर ब्रेकिंग

 

 

 

राजधानी रायपुर में कल देर शाम कांग्रेसी पार्षद अंजलि बिहार के भतीजे की लाश मिली थी । मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद तत्काल विधायक सत्यनारायण शर्मा,महापौर एजाज ढेबर सहित कई पार्षद खमतराई पहुंचे थे और इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे । पुलिस ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए इस जघन्य हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस पूरी मर्डर मिस्ट्री में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग की थी और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।

दरअसल थाना खमतराई में पंजीबद्ध गुम इंसान क्र. 15/21 के गुमशुदा जतिन कुमार राय पिता देव कुमार राय उम्र 20 वर्ष सा. डब्ल्यू आर एस कालोनी जो दिनांक 09.02.2021 को समता कालोनी जाना कहकर अपने एक्टीवा क्रमांक सी जी 04/6660 में निकला था वापस नहीं आया। जिसकी पतासाजी थाना खमतराई पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी दौरान पतासाजी थाना खम्हारडीह से सूचना प्राप्त हुआ कि चंडीनगर खार टोपी बाडी कुंआ में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 20-22 वर्ष का शव ट्राली बैग में मिला है की सूचना तस्दीक हेतु खम्हारडीह घटना स्थल चंडी नगर खार टोपी बारी कुंआ जाकर शव को देखने पर शव जतिन कुमार राय का होना पाया गया। गुम इंसान जांच पर गुमशुदा जतिन के शव को देखने पर शव प्राप्त होने की परिस्थियों के अनुसार किसी अज्ञात अरोपी द्वारा मृतक जतिन की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से ट्राली बैग में भरकर शव को कुंआ में फेंक दिया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 112/21 धारा 302, 201, 34 भादवि.दर्ज किया गया था


हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला ये. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी खमतराई संजय पुढ़ीर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खमतराई की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी करते हुये जानकारियां जुटाना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के परिजन/रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही मृतक के साथियों के संबंध में भी पूछताछ किया गया। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक जतिन कुमार राय को अंतिम बार उसके साथी प्रदीप नायक के साथ देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रदीप नायक को थाना लाकर पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।

पढ़ें   जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर हुए सख्त : 53 ठेकेदारों को पेनाल्टी के साथ कार्यों में दी समय वृध्दि की अनुमति, कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

ऐसे रची हत्या की साजिश

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदीप नायक अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने साथी सुजीत टाण्डी के साथ मिलकर जतिन कुमार राय की हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी प्रदीप नायक ने बताया कि उसे एवं जतिन को रूपयों की जरूरत होने से वह अपने के.टी.एम. मोटर सायकल को दिनांक 22.01.2021 को गिरवी रखा था एवं इसी गिरवी के रकम में से 20,000/- रूपये वह जतिन कुमार राय को दिया था। कुछ दिनों बाद आरोपी प्रदीप नायक द्वारा जतिन कुमार राय से रूपयों की मांग करने पर वह रूपये आज – कल में देने की बात कहकर टाल देता था एवं रूपये नहीं दे रहा था। जिस पर आरोपी प्रदीप नायक को बहुत गुस्सा आया और वह जतिन कुमार राय की हत्या करने की योजना बना डाला, आरोपी प्रदीप नायक ने अपनी इस योजना में सुजीत टाण्डी को शामिल किया। योजना के अनुसार दिनांक 09.02.2021 को आरोपी प्रदीप नायक जो म्यूजिक सिखाता है ने जतिन राय को यह कहकर बुलाया कि उसे म्यूजिक सिखाने बाहर जाना है तथा उसके पास बड़ा बैग नहीं है, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने हेतु बड़े बैग की आवश्यकता है जिस पर जतिन राय स्वयं ट्राली बैग लेकर प्रदीप नायक के घर गया जहां पूर्व से सुजीत टाण्डी उपस्थित था। फिर तीनों मिलकर शराब पीये इसी दौरान आरोपियान जतिन कुमार राय का टावेल से गला घोटकर उसकी हत्या कर दिये एवं मृतक द्वारा लाये गये ट्राली बैंग में उसके शव को भरकर थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत चंडीनगर खार टोपी बाडी स्थित कुंआ में डाल दिये तथा उसके एक्टिवा वाहन को डब्ल्यू.आर.एस.कालोनी स्थित बिजली ऑफिस के पास खड़ी कर छोड़ दिये थे। घटना के दूसरे दिन आरोपी प्रदीप नायक ने घटना की पूरी जानकारी के.व्ही.दीवाकर को दिया एवं पुलिस को गुमराह करने हेतु मृतक के मोबाईल फोन को के.व्ही.दीवाकर को देकर यह कहा कि जब वह (प्रदीप नायक) थाना में रहेगा उसी समय वह मृतक के मोबाईल फोन से मृतक के परिजन को मैसेज करें जिस पर के.व्ही.दीवाकर द्वारा ऐसा ही किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में शामिल के.व्ही.दीवाकर एवं सुजीत टाण्डी की पतासाजी की जा रही थी कि के.व्ही.दीवाकर को गिरफ्तार किया गया एवं सुजीत टाण्डी फरार होकर उड़ीसा चला गया था। जिस पर टीम द्वारा उडीसा रवाना होकर आरोपी सुजीत टाण्डी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन, टावेल, एक्टीवा वाहन एवं मृतक का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पढ़ें   CG में 10वीं और 12वीं के टॉपरों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका : CM की घोषणा पर इस वर्ष भी होगा अमल, CM ने बधाई देते कहा - 'हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई!....'

गिरफ्तार आरोपी

01. प्रदीप नायक पिता अशोक नायक उम्र 24 साल निवासी प्रेमनगर डब्ल्यू.आर.एस.कालोनी थाना खमतराई रायपुर।

02. के.व्ही.दीवाकर पिता के.एस.राव उम्र 23 साल निवासी सन्यासीपारा थाना खमतराई रायपुर।

03. सुजीत टाण्डी पिता बचंदर टाण्डी उम्र 19 साल निवासी उइबहार पंचयतपारा थाना तोरेकला जिला बारंगे उडीसा हाल पता भनपुरी रामेश्वर नगर थाना खमतराई रायपुर।

Share