11 May 2025, Sun 4:43:34 AM
Breaking

CM विष्णुदेव साय आज सरगुजा जिले के दौरे पर : अंबिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट का करेंगे भव्य लोकार्पण, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम….

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अक्टूबर 2024 (रविवार)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट, अंबिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।


मुख्यमंत्री दोपहर 1:25 बजे अपने रायपुर निवास से प्रस्थान करेंगे और 1:30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दरिमा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री 4:50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वापस लौटेंगे और 5:20 बजे बगिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वे 5:25 बजे अपने निवास स्थान पर पहुंचेंगे।

 

यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है, जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और विकास के नए रास्ते खोलेगा।

Share
पढ़ें   वैक्सीन की अफवाह को दूर करने गांव के ही 'कर्मा सेवा शक्ति' समिति ने निकाली कलश यात्रा, ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर लगवाए वैक्सीन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed