रायपुर पुलिस का एक्शन..भारी तादाद में गांजा के साथ धरा गया आरोपी, इस्कॉन मंदिर सामने पुलिस ने पकड़ा आरोपी को रंगेहाथ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अक्टूबर 2024
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक आज एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत इस्कॉन मंदिर के सामने जी.ई. रोड के पास चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया।

 

 

 

पढ़ें   आदिवासी अंचल के बच्चे देखेंगे नवा रायपुर : बच्चों की मांग पर CM भूपेश बघेल ने दिया कलेक्टर को निर्देश, मुख्यमंत्री ने किया बच्चों से वादा, जंगल सफारी और नवा रायपुर घुमाएंगे, मुख्यमंत्री निवास में कराएंगे चाय-नाश्ता

रंगे हाथ धरा गया
टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एच सी/1057 जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 375/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, आलम बेग, किसलय मिश्रा तथा थाना आमानाका से उनि मिनेश्वर बघेल, प्र.आर संजय सिंह एवं आर. दीपक पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *