स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर HEALTH MINISTER सख्त : दंतेवाड़ा मोतियाबंद ऑपरेशन मामले में दो अधिकारी के साथ एक कर्मचारी निलंबित, जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन, नेत्र सहायक अधिकारी और स्टॉफ नर्स पर निलंबन की कार्रवाई

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा/रायपुर, 27 अक्टूबर 2024

मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही मामले में राज्य शासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ. गीता नेताम को निलंबित कर दिया गया है। सर्जरी के दौरान मरीजों की आंखों में संक्रमण फैलने की घटना सामने आई थी। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।

 

 

 

*दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही पर राज्य सरकार की बड़ी कारवाई*

*नेत्र सर्जन सहित तीन तत्काल प्रभाव से निलंबित*

रायपुर 27 अक्टूबर 2024/ सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक डॉक्टर सहित नेत्र सहायक अधिकारी और स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

नेत्र सर्जरी के दौरान मोतियाबिंद सर्जरी के निर्धारित प्रोटोकॉल का समुचित पालन नहीं किए जाने के कारण राज्य सरकार ने
कठोर कदम उठाते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर डॉ गीता नेताम नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नेत्र सहायक अधिकारी सुश्री दीप्ति टोप्पो और स्टाफ नर्स ममता वैदे को भी निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर 2004 को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान मरीजों के आंखों में संक्रमण की घटना घटित होने पर जांच कराई गई, जिसमें इन तीनों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

निलंबन अवधि में डॉक्टर गीता नेताम और नेत्र सहायक अधिकारी और स्टाफ नर्स का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है।
निलंबित अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

पढ़ें   भव्य स्वागत : प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद अरुण साव लौटे रायपुर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, साव बोले : "छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा"

 

आपको बताते चलें कि इस मामले में सहायक नेत्र अधिकारी दीप्ति टोप्पो के साथ स्टॉफ नर्स ममता वैदे को निलंबित किया गया है ।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *