लोरमी विधायक कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 226 आवेदन प्राप्त कर सुनी जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के साथ कई विकास कार्यों की दी सौगात

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा
लोरमी, 28 अक्टूबर 2024

उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव ने रविवार को विधायक कार्यालय लोरमी में क्षेत्र के परिवारजनों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। साव ने मौके पर ही कुछ आवेदनों का समाधान किया और शेष आवेदनों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

लोरमी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण और विधायक कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में उप मुख्यमंत्री साव को 226 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने 45 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। वहीं शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देशित किया।

 

 

 

बता दें कि, उप मुख्यमंत्री ने ग्राम कारीडोंगरी-दरवाजा मार्ग में मनियारी नदी पर 5 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपए के उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग निर्माण का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। जबकि नवरंगपुर में लोनिया चौहान समाज के भवन का लोकार्पण किया और गांव में लाखों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

Share
पढ़ें   जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी स्व पंजीयन कार्य जल्द से पूर्ण करें- राज्य सूचना आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *