Pushpa2 Movie Review : पुष्पा 2 : द रूल – एक ऐसा धमाका, जो आपको हर इमोशन और एक्शन के समंदर में डुबो देगा

Bureaucracy ENTERTAINMENT Exclusive Latest

फ़िल्म समीक्षा : मनीष तिवारी

रेटिंग : 8.5/10

जब पुष्पा (अल्लु अर्जुन) कहता है, ‘झुकेगा नहीं साला! ‘ तो ये केवल एक डायलॉग नहीं, बल्कि उसकी ज़िंदगी का फलसफा बन जाता है। लेकिन इस बार कहानी सिर्फ खून-खराबे और तस्करी तक सीमित नहीं है। पुष्पा को एक अलग अवतार में देखेंगे, जहां वह न केवल एक शक्तिशाली स्मगलर है, बल्कि एक ऐसा इंसान भी है जो स्त्रियों का सम्मान करता है और उनके लिए कुछ भी कर गुजरता है।

 

 

पुष्पा का नया रूप
इस फिल्म में पुष्पा का किरदार गहराई और इमोशन से भरपूर है। वह माँ काली के सामने संतान के लिए ‘बिटिया’ मांगता है, और अपनी पत्नी (रश्मिका मंदाना) के सम्मान के लिए पूरी राजनीति को हिलाने से भी नहीं झिझकता। पुष्पा का यह पहलू उसे एक आदर्श नायक और ‘एंटी हीरो’ का अनोखा मिश्रण बनाता है।

एक्शन जो रोंगटे खड़े कर देगा
हर सेकंड में एक्शन का नया स्तर देखने को मिलता है। चाहे गुंडों की भीड़ को खत्म करना हो या अपनी भतीजी की इज्जत बचाने के लिए दुश्मनों का सफाया, पुष्पा हर सीन में धमाका करता है। फाइटिंग सीक्वेंस इतने धमाकेदार हैं कि सीटियां बजाने पर मजबूर कर देंगे।

इमोशनल कनेक्शन
पुष्पा की पत्नी के चेहरे पर मुस्कान लाने की चाहत और बेटियों की इज्जत के लिए लड़ाई फिल्म की कहानी को दिल से जोड़ती है। फिल्म का हर फ्रेम पुष्पा के संघर्ष, गुस्से और प्यार को इतने शानदार ढंग से दिखाता है कि आप उससे जुड़ाव महसूस करेंगे।

अल्लु अर्जुन और रश्मिका की सुपरहिट जोड़ी
इनकी केमिस्ट्री फिल्म का दिल है। दोनों के इमोशनल और लाइट रोमांटिक सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आएंगे।

पढ़ें   लेडीज वियर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, नहीं पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड की एक भी गाड़ी

क्या देखना है?

एक्शन में दमदार स्टाइल।

इमोशन में गहराई।

डायलॉग्स जो लंबे समय तक याद रहेंगे।

क्या नज़रअंदाज़ करना है?

फिल्म लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कुछ हद तक नाटकीय हो सकती है, लेकिन इसे एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखने में ही मजा है।

फाइनल वर्डिकट
फिल्म के 3 घंटे 20 मिनट भी आपको बोर होने का मौका नहीं देंगे। अल्लु अर्जुन के फैंस के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं। और कमाई? 1000 करोड़+ का कलेक्शन पक्का है।

#Pushpa2TheRule एक ऐसी फिल्म है, जो आपको एंटरटेनमेंट, इमोशन और एक्शन का फुल पैकेज देकर जाएगी। इसे मिस मत करना!”

सुदर्शन न्यूज़ के छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा ने अपने फ़ेसबुक खाते में पुष्पा फ़िल्म के बारे में लिखा है,

‘पुष्पा…झुकेगा नई साला,
ये डॉयलॉग आपको फिर सुनेगा मिलेगा, पुष्पा2 में,

हाँ अंतर ये है कि इस बार पुष्पा को आप एक ख़तरनाक स्मगलर से अलग स्त्रियों का सम्मान करने वाला देख पायेंगे, ये पुष्पा, CM के आगे भी अपने स्वाभिमान के कारण नहीं झुकता, पर जहां बात अपनी पत्नी के सम्मान की आती है, तो राज्य की राजनीति ही उलट पलट कर देता है, पत्नी की मुस्कान के लिये ऐसा करते रहता है, जो कोई सोच भी नहीं सकता,

कुछ ही सेकेंड्स के एक्शन सीन में सैकड़ों गुंडों को मारने वाला पुष्पराज माँ काली से ‘बिटिया’ के रुप में संतान माँगता है, वो अपनी पत्नी या किसी भी स्त्री का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाता, भतीजी की इज्जत के लिए यही पुष्पराज यानी पुष्पा अनेकों लोगों का लहू भी पीने से संकोच नहीं करता।

पढ़ें   CG के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित

ओवरऑल अल्लु अर्जुन और रश्मिका की ये जोड़ी हर तरह से सुपरहिट है, ये मूवी हज़ार करोड़ से ज़्यादा कमायेगी ही। बाक़ी यदि लॉ एंड ऑर्डर वाली स्थिति को केवल मनोरंजन के रुप में इस फ़िल्म में देखें, तो ये मूवी तीन घंटे बीस मिनट की होने के बाद भी आपको बोर नहीं करने वाली है।’

#Pushpa2TheRule #KatgiWala

Share