आज की बड़ी खबरें : PM मोदी रायपुर और बिलासपुर को देंगे बड़ी सौगात…CM विष्णुदेव साय और डिप्टी CM अरुण साव का बिलासपुर प्रवास…आज शुभ धनतेरस…पढ़ें आज की बड़ी खबरें…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान धन्वन्तरि की पूजा की जा रही है। आज के दिन स्वर्ण और चांदी से निर्मित आभूषणों की खरीदारी की जाती है। साथ ही धनतेरस के दिन वाहनों की भी खरीदारी की जाती है। इसके अलावा, लोग बर्तन भी खरीदते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो धनतेरस के शुभ अवसर पर त्रिपुष्कर योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं।

 

 

 

प्रधानमंत्री देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज बिलासपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव समेत कई नेता भी उपस्थित रहेंगे।

सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को होगा फायदा

अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में ओपीडी, दूसरे में वार्ड, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, लैब और तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट और लंग मशीनें शामिल होंगी। अस्पताल के शुरू होने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग (Chhattisgarh News) के मरीजों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उन्हें निकटता में बेहतर इलाज मिल सकेगा।

रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान

उसी दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास भी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इस संस्थान का निर्माण 90 करोड़ रुपये की लागत से 24 महीनों में पूरा होगा।

पढ़ें   CRIME BREAKING : पूरे देश मे घूम - घूम कर टायर की करता था चोरी...आरोपी 'अधीर ककड़' को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार... पढ़िए पूरा मामला

CM विष्णुदेव साय का बिलासपुर प्रवास

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होंगे । बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी सिम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे । पीएम मोदी वर्चुअल रूप से इसका लोकार्पण करेंगे ।

डिप्टी CM अरुण साव का बिलासपुर प्रवास

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे । उसके बाद अपने बिलासपुर निवास में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे ।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *