दुर्गा प्रसाद तिवारी
मुंगेली, 29 अक्टूबर 2024
मुंगेली जिले के सरगांव में बैंक फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के “बंटी और बबली” सिंडिकेट ने मिलकर एक जॉइंट बैंक खाते से 15 लाख रुपये ठग लिए। सरगांव निवासी बजरंग साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई योगेश साहू को 4 अक्टूबर को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए डेबिट कार्ड का वार्षिक चार्ज बंद कराने के बहाने ओटीपी मांगा। ओटीपी देने के बाद उनके खाते से तीन बार में 15 लाख रुपये निकाल लिए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विशेष टीम का गठन कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में टीम को दिल्ली रवाना किया। दिल्ली में स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों – गुलशाना उर्फ शालिनी कुमारी, नरेन्द्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार, और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 4 लाख 20 हजार रुपये नकद और बैंक खातों में 4 लाख 61 हजार रुपये सहित कुल 8 लाख 21 हजार रुपये की रिकवरी की गई। साथ ही आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और अन्य सबूत भी बरामद किए गए। इस सफलता में सरगांव थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि इस तरह की ठगी रोकने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।