4 Apr 2025, Fri 6:53:34 PM
Breaking

राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या : पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 अक्टूबर 2024

दिवाली की खुशियों के बीच राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिससे रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

**घटना का विवरण:**
यह मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की। हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

 

**पुलिस की कार्रवाई:**
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है।

**आमजन में भय का माहौल:**
दिवाली जैसे त्योहारी माहौल में इस तरह की घटना से स्टेशन परिसर में यात्रियों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर : अगस्त महीने में राज्य की बेरोजगारी दर मात्र 0.4 प्रतिशत, जबकि देश की बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed