छत्‍तीसगढ़ के राजधानी समेत इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल, देर शाम भारी बारिश की संभावना

Weather छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 21 अगस्त 2023

अच्छी बारिश के बाद एक बार फिर मानसून पर ब्रेक लगने के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं। इसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

इसी बीच रायपुर शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और देर शाम हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी बीच रविवार को दिनभर बादलों की आंख मिचौली जारी रही।

कुछ देर के लिए काली घटाएं जरूर छाई रहीं, लेकिन हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को संतुष्ट होना पड़ा। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस सक्ति में, जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया। साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सो में नौ सेंटीमीटर से लेकर एक सेंटीमीटर और इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

 

 

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश भोपालपट्टनम में नौ सेंमी, भैरमगढ़ में छह सेमी, बिलासपुर, चांपा में चार सेमी, मस्तूरी, खैरागढ़, पखांजूर, पेंड्रा, डोंगरगढ़, सिमगा में तीन सेमी, थानखमरिया, तखतपुर, भानुप्रतापपुर, कवर्धा, रायगढ़ में दो सेमी, तिल्दा, बीजापुर, अंतागढ़ खरसिया सहित अन्य क्षेत्रों में एक और अन्य क्षेत्रों में एक सेमी से भी कम बारिश दर्ज की गई।

Share
पढ़ें   Bilaspur: सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचा, 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी; मुखबिर ने पहुंचाया जेल