1 Apr 2025, Tue 12:23:20 PM
Breaking

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की भेंट, राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का दिया आमंत्रण

प्रमोद मिश्रा
रायपुर. 30 अक्टूबर 2024.

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

 

Share
पढ़ें   भूपेश कैबिनेट की बैठक आज : मुख्यमंत्री निवास में होगी मंत्रपरिषद की बैठक, कई अहम निर्णय ले सकती है कैबिनेट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed