11 Apr 2025, Fri 10:33:42 PM
Breaking

बलौदाबाजार में कबीर पंथ के आश्रम में दिवाली की रात फटाखा फोड़ने पर बवाल: बमबाजी और पत्थरबाजी से तनाव, गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने लिया जायजा, 11 आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 02 नवंबर 2024

दिवाली की खुशियों के बीच बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा स्थित कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में फटाखे फोड़ने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। बीती रात कुछ उपद्रवियों ने आश्रम में जबरन प्रवेश कर वहां बम फेंकने और पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने तुरंत आश्रम का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर आश्रम परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

**घटना का विवरण:**

 

पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर की रात करीब 09:45 बजे कुछ आरोपी, जिनमें दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू शामिल हैं, लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में घुस गए। इन लोगों ने धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बम पटाखे फेंके, जिसके बाद पत्थरबाजी भी की गई। सिमगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

**आरोपियों पर कार्रवाई और पुलिस का बयान:**

प्रकाश मुनि जी की शिकायत पर पुलिस ने दामाखेड़ा के सरपंच पति सहित अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद सरपंच पति फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, सरपंच पति पर पहले भी संस्कृति विभाग द्वारा मेले के लिए दिए गए दस लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा था, जिसके चलते जनपद पंचायत सिमगा के तात्कालीन सीईओ और सरपंच सहित सहयोगियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पढ़ें   कांग्रेस महाधिवेशन : CWC कमेटी के लिए इस बार चुनाव नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे नॉमिनेट, जयराम रमेश ने दी जानकारी

एडिशनल एसपी ऐश्वर्या चंद्राकर ने बताया कि घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों से पूछताछ जारी है, और फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed