15 May 2025, Thu 12:10:19 PM
Breaking

टिकरापारा में अपराधियों के हौसले बुलंद : वार्ड पार्षद के भतीजे सददाम अख्तर पर धमकाने और मारपीट के गंभीर आरोप; थाना प्रभारी पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप, स्थानीय जनता में आक्रोश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 नवंबर 2024

टिकरापारा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और थाना प्रभारी पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं। ताजा मामला संजय नगर का है, जहां वार्ड पार्षद के भतिजा सददाम अख्तर पर लोगों को धमकाने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने के आरोप हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सददाम अख्तर की आए दिन बदमाशी की शिकायतें थाना में दर्ज कराई जाती हैं, लेकिन पार्षद का भाई होने के चलते उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 

कल देर शाम संजय नगर निवासी मोईन चिश्ती के साथ भी ऐसी ही घटना घटी। मोईन किसी काम से जा रहा था कि अचानक बच्चे के सामने आने से उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच सददाम ने वहां पहुंचकर मोईन की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार द्वारा मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को टालने की कोशिश की और आरोपित को गिरफ्तार करने में देरी की।

स्थानीय जनता में इस मामले को लेकर गुस्सा है और थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब यह देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, या फिर टिकरापारा थाना प्रभारी की ढिलाई का लाभ अपराधियों को मिलता रहेगा।

Share
पढ़ें   हड़ताल होगी खत्म? : हड़ताल में गए फेडरेशन की अहम बैठक आज, लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला, कल CM भूपेश बघेल ने हड़ताल खत्म करने की थी अपील

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed