प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 नवंबर 2024
राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले चार दिनों में 9 हत्याओं की घटनाओं से पुलिस प्रशासन सकते में है। इसी बीच, एक नवंबर की रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता पर भी चाकूबाजी और लूटपाट की घटना हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
**क्या है मामला?**
प्रार्थी आकाश तिवारी, जो जांजगीर-चांपा में भाजयुमो के ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं, ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक नवंबर की रात करीब 9 बजे तीन अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और नकदी छीनने की कोशिश की। इसी दौरान आकाश तिवारी के दोस्त प्रशांत पांडे भी उनके साथ खड़े थे। प्रशांत ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ दूर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास रुके थे। घटनास्थल से आगे जाकर वे भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आकाश तिवारी और उनके साथी ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने चाकू से फिर हमला कर दिया, जिससे प्रशांत और शिवम को चोटें आईं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
**सीसीटीवी में कैद हुई घटना**
घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी धारदार हथियार से लूटपाट के बाद भाजयुमो नेता और उनके साथी पर हमला कर रहे हैं। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।