रायगढ़ में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के बीच सुभाष चौक में नया मामला आया सामने : आरोपी शिव प्रसाद चौहान पर बाइबल देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप; भाजपा नेता अंशु टुटेजा ने की कार्रवाई

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायगढ़, 04 नवंबर 2024

रायगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामलों की जानकारी सामने आने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों में चिंताएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला सुभाष चौक से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति द्वारा घर-घर जाकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शिव प्रसाद चौहान लोगों के घर जाकर उन्हें बाइबल देकर पढ़ने के लिए कहते थे और इसके बाद उन्हें मोटिवेट कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे। आरोपी पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप है। भाजपा नेता अंशु टुटेजा और उनके सहयोगियों को इस मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए।

 

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष चौक स्थित एक महिला भी इस चक्कर में धर्म परिवर्तन कर चुकी है, जिसके कारण वह धर्म परिवर्तन करवाने वाले के खिलाफ कुछ भी कहने या सुनने से इनकार कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

जैसे-जैसे धर्मांतरण के मामलों का खुलासा हो रहा है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि यह मुद्दा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक को इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की आवश्यकता है, ताकि धर्मांतरण के मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में पुलिस विभाग में बड़ा तबादला : TI, SI के साथ ASI का हुआ तबादला, नरेंद्र मार्कण्डेय को मिली लवन चौकी की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *