रायपुर : आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाना प्रभारी को लापरवाही के मामले में किया सस्पेंड, चोरी के मामले में सूचना नहीं देने पर बड़ी कार्रवाई

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 05 नवंबर 2024

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी पर गंभीर लापरवाही का संज्ञान लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक चोरी के मामले में सामान बरामदगी के बाद भी थाना प्रभारी ने संबंधित थाने को सूचना देना जरूरी नहीं समझा था। इस लापरवाही की जानकारी मिलते ही आईजी अमरेश मिश्रा ने कड़ा एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से मल्लिका बनर्जी को निलंबित कर दिया।


इससे पहले रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने भी लापरवाही के चलते तिल्दा थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच किया था। रायपुर पुलिस द्वारा इन कड़े कदमों से यह संदेश दिया गया है कि लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

 

Share
पढ़ें   ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर रद्द: 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, रायपुर और गोंदिया तक चलने वाली गाड़ियां नहीं चलेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *