प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 नवंबर 2024
आज से बस्तर में बहुप्रतीक्षित “बस्तर ओलंपिक” का शुभारंभ होने जा रहा है, जो 10 दिसंबर तक चलेगा। गृह विभाग और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ओलंपिक में संभाग स्तर पर विजेता बनने वाले प्रतिभागी को “बस्तर का यूथ आइकॉन” का खिताब दिया जाएगा।
विशेष बात यह है कि इस बार नक्सली हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के लिए भी विशेष खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन में युवाओं का भरपूर उत्साह देखा जा रहा है, जिसमें एक लाख 65 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है।
बस्तर ओलंपिक के दौरान 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो जैसी कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है।