महासमुंद के लफ़ीनखुर्द गांव में जमीन विवाद ने बढ़ाया तनाव : दो समुदायों के बीच टकराव के कारण प्रशासन ने तैनात किया भारी पुलिस बल, वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारी स्थिति पर कर रहे हैं निगरानी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ महासमुंद

प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 6 नवंबर 2024 – महासमुंद जिले के लफ़ीनखुर्द गांव में जमीन विवाद के चलते दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। गांव में राजस्व नक्शे की त्रुटि के कारण उत्पन्न विवाद ने हालात को गंभीर बना दिया है, जिसके कारण प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। इस समय जिले के वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारी गांव में मौजूद हैं और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, महासमुंद से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित लफ़ीनखुर्द में एक समुदाय द्वारा घास के जमीन पर अपने धर्म गुरु का स्तंभ स्थापित कर दिया गया है, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव बढ़ गया है, और बलवा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

जैसे ही प्रशासन को इस विवाद की सूचना मिली, पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सैकड़ों सिपाही और वरिष्ठ अधिकारी गांव भेजे। राजस्व विभाग के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी गांव में मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

 

 

 

ग्राम के पटवारी ने बताया कि विवादित जमीन का पुराना राजस्व रिकॉर्ड पांच व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है। प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और विवाद को सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की हिंसा न हो और स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो।

पढ़ें   यूजर चार्ज का विरोध : यूजर चार्ज का विरोध करते हुए BJP जिला अध्यक्ष नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री को सौंपा ज्ञापन..उग्र आंदोलन की दी है चेतावनी

गांव में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *