अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच से जीत का किया ऐलान : जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति की बधाई देते हुए रिपब्लिकन पार्टी की ऐतिहासिक वापसी पर जताया गर्व

Bureaucracy Exclusive Latest

ब्यूरो रिपोर्ट

फ्लोरिडा, 06 नवंबर 2024
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी शानदार जीत का दावा करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। वेस्ट पाम बीच में आयोजित अभियान की वॉच पार्टी में ट्रंप ने देश को संबोधित किया। उन्होंने इसे अविश्वसनीय जीत बताते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

वेस्ट पाम बीच में ट्रंप का जोरदार स्वागत हुआ, जहाँ उनके साथ जेडी वेंस, पत्नी मेलानिया, और अभियान के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। इस मौके पर ट्रंप ने जेडी वेंस को अगले उपराष्ट्रपति के लिए बधाई दी, और वेंस ने इसे ट्रंप की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी बताया। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए इसे अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन करार दिया। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है।”

 

 

 

अपने संबोधन में ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रथम महिला के रूप में सराहा और अपने सभी बच्चों का नाम लेकर उनके योगदान की सराहना की। साथ ही, उन्होंने अपने अभियान के महत्वपूर्ण स्तंभ एक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को “अद्भुत” व्यक्ति कहा और रिपब्लिकन पार्टी का नया सितारा बताया।

हालांकि, ट्रंप ने अपनी जीत का ऐलान किया है, लेकिन वे अभी तक इलेक्टोरल कॉलेज में 270 आवश्यक वोटों तक नहीं पहुंच पाए हैं। वे इससे चार वोट पीछे हैं, जबकि कमला हैरिस 218 वोटों पर हैं।

Share
पढ़ें   धरती के भगवान : 30 वर्ष के युवक की नस में खून का थक्का जमने से आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने लेजर एंजियोप्लास्टी से आधे घण्टे में किया ठीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *