CG में आरोपी का एनकाउंटर : आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर दागी गोलियां, तो क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को किया ढेर

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• साय सरकार में पहला आरोपी जिसका एनकाउंटर हुआ

प्रमोद मिश्रा

भिलाई/रायपुर, 08 नवंबर 2024

 

 

 

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भिलाई में पहला एनकाउंटर किया है। भिलाई क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ACCU की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी, तभी आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

 

3 लोगों पर की थी फायरिंग, 2 हुए थे घायल

SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अमित जोश कुख्यात बदमाश था। किसी पर भी चाकू, छूरी और गन से हमला कर देता था। जुलाई 2024 में रात करीब डेढ़ बजे 3 लोगों को गोली मारी थी। हमले में 2 लोग घायल थे। वारदात के बाद आरोपी फरार था।

SP ने बताया कि पुलिस आरोपी पर लगातार नजर बनाकर रखी थी। इसी बीच पता चला कि आरोपी पिछले 3 दिनों से भिलाई में है। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई। आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। लॉज से लेकर हर जगहों पर तलाशी की गई।

पुलिस ने आरोपी को किया ढेर

आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर की थी फायरिंग

इस दौरान पुलिस और आरोपी की जयंती स्टेडियम के पास आमना सामना हो गया। आरोपी ने पुलिस की एक टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। इस दौरान आरोपी भागते हुए भी पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। जवाबी फायरिंग में 1-2 और गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में 35 केस

पढ़ें   बॉलीवुड में शोक की लहर, बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी अमित जोश निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में करीब 35 केस दर्ज हैं। इसमें 25 भिलाई नगर थाने में FIR, 4 सुपेला, 1 दुर्ग कोतवाली, नेवई थाना, कुर्सीपार 1, पदमनाभपुर में 2 FIR हैं।

पुलिस को देखते ही आरोपी ने की फायरिंग

इस दौरान बदमाश अमित जोश ने पुलिस जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने उसे फायरिंग नहीं करने की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार गोलियां बरसता रहा, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *