8 May 2025, Thu 9:16:28 PM
Breaking

रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के विवादित बयान पर बवाल जारी: विश्व हिंदू परिषद आज सिविल लाइन थाना में डंडे-झंडे के साथ सौंपेगी ज्ञापन, राजीव लोचन महाराज पर टिप्पणी का विरोध

रायपुर, 10 नवंबर 2024रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के विवादित बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने आज सुबह 11 बजे सिविल लाइन थाना में एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है, जिसमें वे लखमा द्वारा राजीव लोचन महाराज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताएंगे। वीएचपी ने अपने सदस्यों से डंडा और झंडा लेकर आने का आग्रह किया है।

इससे पहले, कवासी लखमा पर चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने और आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा, उन पर होली के दौरान पैसे बांटने का भी आरोप है, जिसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

वीएचपी के इस प्रदर्शन से रायपुर में तनाव बढ़ने की संभावना है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है।

कवासी लखमा के विवादित बयानों और उनके खिलाफ दर्ज मामलों के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लखमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस बीच, वीएचपी के प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी है।

Share
पढ़ें   सुशासन के लिए होगा आईटी का इस्तेमाल : पारदर्शी और जवाबदेही प्रशासन के लिए ठोस रणनीति, बजट में 266 करोड़ रूपए का प्रावधान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed