27 Apr 2025, Sun 4:08:30 AM
Breaking

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर (सेवा निवृत्त) एमबी ओझा का रायपुर में निधन, CM विष्णु देव साय ने एमबी ओझा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 नवंबर 2024

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) का आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को 89 वर्ष की उम्र में रायपुर( छ ग )में निधन हो गया। सोमवार प्रातः 11:30 बजे महादेव शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) 1962 ,1965 ,1971 के युद्ध में शामिल थे तथा भारतीय शांति सेवा के मिशनों में भी शामिल थे। वे भारतीय वायु सेना में सन 1956 में कमीशन हुए थे । पाकिस्तानी सेना के 90000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे ।

 

Share
पढ़ें   रायपुर में शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला: आरटीई के तहत 74 लाख की हेराफेरी, बंद स्कूलों और निजी खातों में ट्रांसफर की गई रकम, पूर्व डीईओ जी. आर. चंद्राकर पर एफआईआर के आदेश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed