कोरिया में बाघ की मृत्यु की घटना पर मुख्यमंत्री के कड़े तेवर : वनरक्षक राजवाड़े और वनपाल सिंह निलंबित, वन क्षेत्रपाल विनय कुमार सिंह से मांगा गया स्पष्टीकरण

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरिया जिले में बाघ की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव को दिए थे। इन निर्देशों के परिपालन में कोरिया वनमंडल बैकुण्ठपुर अंतर्गत परिक्षेत्र सोनहत के रामगढ़ सर्किल के वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े और वनपाल रामप्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसी तारतम्य में परिक्षेत्राधिकारी सोनहत के वन क्षेत्रपाल विनय कुमार सिंह से टाईगर की मृत्यु के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से वनों की रक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मुस्तैदी से कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी लापरवाही पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

Share
पढ़ें   समीक्षा बैठक : स्वास्थ्य मंत्री टी इस सिंहदेव ने लिया वाणिज्य कर GST विभाग का बैठक..अगस्त 2021 तक राजस्व को लेकर हुई विशेष चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *