10 May 2025, Sat 7:34:17 PM
Breaking

बिलासपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट अब स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के समन्वय से संचालित, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी किया जाएगा उपयोग

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर, 2024/बिलासपुर

बिलासपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन अब नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जाएगा। पहले यह यूनिट मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शहर के स्लम क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही थी।

कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब यह मोबाइल मेडिकल यूनिट शहरी स्लम एरिया के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी उपयोग किया जा सकेगा।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित वैक्सीनेशन, सिकलिंग परीक्षण, एनसीडी, और स्पूटम सेम्पलिंग जैसे कार्यों में भी मोबाइल यूनिट का इस्तेमाल होगा। इसके लिए लैब टेक्नीशियन और स्टाफ नर्सों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त होगा और वे स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत काम करेंगे।

इसके अलावा, मोबाइल मेडिकल यूनिट में आने वाले मरीजों का न्यूनतम 50% सिकलिंग परीक्षण किया जाएगा। नगर निगम के स्वच्छता और कार्यायल कर्मचारियों का शारीरिक परीक्षण 15 दिनों के भीतर किया जाएगा, जिसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट के लैब टेस्ट और आवश्यक आउट सोर्स टेस्ट शामिल होंगे।

सभी मरीजों का लैब टेस्ट संबंधित डाटा सीएमएचओ कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन भी इस यूनिट के माध्यम से किया जाएगा।

Share
पढ़ें   अपना सफाया होता देख ईवीएम पर सवाल उठा रहे कांग्रेसी : अरुण साव

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed