प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान मंगलवार को दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस घटना ने मतदान प्रक्रिया में तनाव उत्पन्न कर दिया, जिससे मतदान केंद्र पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती करनी पड़ी।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने गमछा पहनकर मतदान केंद्र में प्रवेश किया। इसके बाद महापौर एजाज ढेबर द्वारा फूड पैकेट बांटे जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आपस में भिड़ गए। नारेबाजी और विवाद के कारण मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई।
जैसे ही पुलिस को इस झड़प की जानकारी मिली, मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को खदेड़कर स्थिति को शांत कराया और मतदान प्रक्रिया को सामान्य रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने कहा कि विवाद के बाद त्वरित कार्रवाई की गई और मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
इस घटना के बावजूद, उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो।