13 May 2025, Tue 2:23:09 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में शराब उपभोक्ताओं के लिए आबकारी विभाग ने लॉन्च किया ‘मनपसंद’ एप्प : अब मोबाइल पर मिलेगी ब्रांड की उपलब्धता, कीमत और शिकायत दर्ज करने की सुविधा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब के उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ‘मनपसंद’ नाम का एक नया मोबाइल एप्प लॉन्च किया है। इस एप्प के माध्यम से यूजर्स अब मदिरा की उपलब्धता, ब्रांड की खोज, कीमत, और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

‘मनपसंद’ एप्प में “मदिरा खोजें” और “उपलब्धता देखें” जैसे विकल्प दिए गए हैं, जिनके माध्यम से ग्राहक नजदीकी दुकानों पर अपनी पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता और उसकी वास्तविक कीमत का पता लगा सकते हैं।

 

इस एप्प में “मदिरा मांग” और “जरूरी सूचना” के अलावा शिकायत दर्ज करने का भी विकल्प उपलब्ध है, जिससे यूजर्स अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे विभाग तक पहुँचा सकते हैं। इस नए एप्प के लॉन्च से उपभोक्ताओं को जानकारी जुटाने में सहूलियत मिलेगी और राज्य में शराब वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।

Share
पढ़ें   सूरजपुर- एसपी ने 34 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखे लिस्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed