9 May 2025, Fri 10:33:49 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ को मिला नया अध्यक्ष : महेंद्र आहूजा बने अध्यक्ष, जी एस बांबरा बने चेयरमैन, बैठक में आगामी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री और मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 नवम्बर 2024

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक किंग्सवे होटल रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें संघ के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बस्तर मैराथन की सफलता, पहली राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, आगामी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता और छत्तीसगढ़ के जिलों के मान्यता पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के बाद, नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोर्ट ऑफ़ इंडिया के आधार पर जीएस बांबरा ने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर महेंद्र आहूजा को नया अध्यक्ष चुना। सभी सदस्यों ने इस निर्णय को स्वीकार किया। इसके साथ ही, सौरभ लूनिया को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया। यह कार्यकारिणी 2027 तक अपने कार्यों को जारी रखेगी।

 

बैठक में यह भी तय किया गया कि दिसंबर में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता राजनांदगांव और मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं की जानकारी जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से खिलाड़ियों को दी जाएगी।

बैठक के दौरान विधायक रिकेश सेन ने भी भाग लिया और छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स के विकास के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशे और अपराध की दुनिया से जुड़े व्यक्तियों को भी खेलों में लाकर उनके विकास में मदद की जाएगी, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन कर सकें।

नवनिर्मित अध्यक्ष महेंद्र आहूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे और एथलेटिक्स के खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक साधन मुहैया कराएंगे। उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया ने भी सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

पढ़ें   रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में प्रदेश के प्रथम स्वामी आत्मानंद अंगेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण किया

अंत में, पूर्व अध्यक्ष जीएस बांबरा ने कहा कि वह हमेशा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ से जुड़े रहेंगे और खिलाड़ियों के विकास के लिए अपना मार्गदर्शन जारी रखेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह, जी रवि राजा, रवि धनगर, श्रीमती रितिका यादव, हिमांशु चंद्राकर, हेमंत सिंह परिहार, पीजी जय कृष्णन, सुशील मिश्रा, सुरेश कुमार, अरुण पाल, देवेंद्र राठौर, और शरद पारकर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed