प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 के लिए आज से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की शुरुआत हो जाएगी । जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 नवंबर को होना है उनको आज डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराना पड़ेगा । बाकी अभ्यर्थियों को अपने इंटरव्यू के ठीक एक दिन पहले डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराना रहेगा । इंटरव्यू की शुरुआत 18 नवंबर से होगी, जो 28 अक्टूबर तक चलेगी । दो पालियों में इंटरव्यू होगी, जिसमें प्रथम पाली 10 बजे से लेकर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगी, कुल 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 242 पोस्ट के लिए होना है ।
श्रमिक सम्मेलन की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज श्रमिक सम्मेलन की शुरुआत करेंगे । कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में यह सम्मेलन होगा । कुल 46 करोड़ 60 लाख 53 हजार 993 रुपए श्रमिकों के खाते में होगा डीबीटी । प्रदेशभर के 85 हजार श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा ।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ी
IPL के मेगा ऑक्शन में पहली बार छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ी शामिल होंगे । BCCI ने IPL एक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे । जो खिलाफ ऑक्शन में शामिल होंगे उनमें आयुष पांडे, अजय मंडल शुभम अग्रवाल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, आशीष डहरिया और प्रशांत साईं का नाम शामिल है । सभी की बेस्ट प्राइस 30 लख रुपए की गई है । 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में IPL का ऑक्शन होगा ।